काम की खबर: 1 अप्रैल से ये चीजें हो जाएंगी महंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

March 31, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में बुरे दौर से गुजर रहे देश में अब लोगों की परेशानियां बढ़ने जा रही है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से कई दैनिक उपयोगी चीजें महंगी होने जा रही हैं। 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष का आगाज हो जाएगा। केन्द्र सरकार इस नए वित्त वर्ष में बहुत सारी चीजें महंगी करने जा रही है। आइये खबर में पढ़ते हैं क्या महंगा होने जा रहा है। 

सभी तरह के वाहन महंगे
केन्द्र सरकार दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया यानी सभी तरह के वाहनों के दम बढ़ाने वाली है। मारुति, बजाज समेत सभी ऑटो कंपनियों ने 1 अप्रैल 2021 से कार और बाइकों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। 

ये हैं अहम बिंदु 

  • कीमतों में इजाफे के पीछे लागत बढ़ने का हवाला दिया गया है 
  • मारुति सुजुकी के अलावा Nissan और रेनॉ की कारें भी 1 अप्रैल से महंगी होंगी
  • हीरो ने टू-व्हीलर के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है 
  • किसानों का लगेगा झटका, ट्रैक्टर भी होंगे महंगे 

खबर में खास 

  • 1 अप्रैल 20201 से टीवी के दाम बढ़ जाएंगे
  • पिछले कुछ महीनों से लगातार टीवी के दाम बढ़ रहे हैं
  • 1 अप्रैल 2021 से टेलीविजन के दाम 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बढ़ने की संभावना है
  • चीन से आयात के मोर्चे पर बैन के बाद टीवी की कीमतों में उछाल आया है
  • 1 अप्रैल से मोबाइल भी महंगे हो जाएंगे
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया था
  • मोबाइल पोर्ट्स, मोबाइल चार्जर, एडॉप्टर, बैटरी और हेडफोन वगैरह शामिल हैं
  • इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन सबसे ज्यादा महंगे हो जाएंगे
  • नए वित्त वर्ष से एसी और रेफ्रिजरेटर के दाम बढ़ने वाले हैं
  • एयर कंडीशनर के दाम 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ सकते हैं
  • पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में ओपन-सेल पैनल के दाम में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है
  • कंपनियों ने कच्चे माल के दाम में बढ़ोतरी का हवाला दिया है
  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) पहली अप्रैल से एयर सिक्योरिटी फीस (ASF) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है
  • अब हवाई सफर महंगा हो जाएगा
  • डोमेस्टिक फ्लाइट्स में किराया कम से कम 5 फीसदी बढ़ जाएगा
  • घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के नाम पर 200 रुपये और विदेशी यात्रियों को 12 डॉलर देने होंगे
  • एक अप्रैल से दूध की कीमतें भी बढ़ेंगी 
  • बीमा कंपनियां 1 अप्रैल से टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी कर रही हैं
  • नए वित्त वर्ष 2021-22 में टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है
  • असल में कोरोना संकट के दौरान कंपनियों की बीमा लागत और खर्च काफी बढ़ गई है
  • उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों में 1 अप्रैल 2021 से बढ़ोतरी होने जा रही है
  • उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया आबकारी सेशन शुरू होगा, जिसके तहत अब नए दाम पर शराब बिकेंगे
  • राज्य में एक अप्रैल से देसी और विदेशी शराब महंगी हो जाएगी। राज्य सरकार ने दूसरे देश से आने वाली यानी इम्पोर्टेड शराब, स्कॉच वाइन और वोडका की परमिट फीस बढ़ा दी है
  • 1 अप्रैल में यूपी में बीयर सस्ती होने जा रही है
    स्टील बनाने वाली कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी में है
  • जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, एम/एनएस और टाटा स्टील हॉट रोल्ड क्वायल यानी एचआरसी के दाम में 4000 रुपये टन की बढ़ोतरी हो सकती है
  • घरेलू मार्केट में कच्चे माल में तेज बढ़ोतरी और ओडिशा में उत्पादन में आई गिरावट की वजह से स्टील के दाम में तेजी आ रही है
  • पहले दिसंबर 2020 में स्टील के दाम 2500 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हुई थी
     


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vehicles TV mobile AC Air Travel Milk these things can be expensive from april 1
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: