कई शहरों में पेट्रोल का शतक, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा Rs 100, लोग बोले- इतिहास के पहले पीएम बने मोदी  

February 18, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला गुरुवार को लगातार 10वें दिन जारी रहा। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90 रुपए प्रति लीटर के करीब, जबकि डीजल का दाम 80 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। राजस्थान के गंगानगर और मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल के भाव 100 रुपए पार कर गए हैं। इसके बाद से ट्विटर पर Rs 100 ट्रेंड कर रहा है। वहीं, लोगों ने कमेंट करते हुए केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए लिखा है कि मोदी 70 साल के इतिहास में पहले पीएम हैं जिनके राज में पेट्रोल की कीमत 100 पार कर गई है।  

उधर, कच्चे तेल के दाम में भी तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 34 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे और मुंबई में 32 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 32 पैसे जबकि मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

दिल्ली में लगातार 10 दिनों में पेट्रोल 2.93 रुए लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 3.16 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 89.88 रुपये, 91.11 रुपए, 96.32 रुपए और 91.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 80.27 रुपए, 83.86 रुपए, 87.32 रुपए और 85.31 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकं टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को बीते सत्र से 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 65.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 62.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Modi is the first PM in 70 years under whom Petrol has hit Rs 100
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: