Indian Railways: वेस्टर्न रेलवे शुरू कर रहा है 11 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

February 24, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़ी ट्रेनें अब शरू हो रही हैं। वेस्टर्न रेलवे ने 11 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट कर बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जल्दी ही इन ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है। आइए जानते हैं 11 स्पेशल ट्रेनों के बारे में।

09009/09010 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल
यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। 09009 सोमवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजे चलेगी। वहीं नई दिल्ली से यह हर मंगलवार और शनिवार रात 10 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम और कोटा में ठहरेगी।

09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल
09289 हर शुक्रवार को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा से चलेगी। इसकी शुरुआत भी 25 फरवरी से होगी। यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगम, सुरेंद्रनगर, बोटाड, ढोला, ढासा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी।

09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल
09293 हर बुधवार को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा से चलेगी। इसकी शुरुआत भी 2 मार्च से होगी। महुवा से यह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगम, सुरेंद्रनगर, बोटाड, ढोला, ढासा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी।

09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल
यह ट्रेन 27 फरवरी से हर रविवार को रात साढ़ 11 बजे इंदौर से चलेगी। गांधीधाम से यह हर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, अहमदाबाद और वीरमगम में ठहरेगी।

09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन 1 मार्च से चलेगी। 09507 रोज शाम को 6 बजे इंदौर से चलेगी। वापसी में यह सुबह 8 बजे उज्जैन से चलेगी। यह ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर, मंगलिया गांव, बरलाई, देवास आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

09518/09517 उज्जैन-नागदा स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन 2 मार्च से चलेगी। 09518 सुबह 7 बजे उज्जैन से चलेगी। वापसी में यह शाम 6 बजे नागदा से चलेगी। रास्ते में यह नाईखेड़ी, असलोदा, पलसोरा मकरावा, उन्हेल, पिपलोदा बागला और भाटीसूदा में रुकेगी।

09554/09553 उज्जैन-नागदा स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन 1 मार्च से हर दिन रात 8 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन से चलेगी। वापसी में यह रात 11 बजकर 35 मिनट पर नागदा से चलेगी। रास्ते में यह नाईखेड़ी, असलोदा, पलसोरा मकरावा, उन्हेल, पिपलोदा बागला और भाटीसूदा में रुकेगी।

09341/09342 नागदा-बीना स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन 2 मार्च से चलेगी। 09341 सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर नागदा से चलेगी। बीना से यह सुबह 7 बजे चलेगी।

09545/09546 रतलाम-नागदा स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन भी 2 मार्च से रोज सुबह दस बजे रतलाम से चलेगी। नागदा से यह रोज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन बांगरोड, रूनखेड़ा, खचरोड और बेरावन्या में रुकेगी।

09528/09527 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन 1 मार्च से रोज सुबह 5 बजे भावनगर से चलेगी। वापसी में यह शाम साढ़े 6 बजे सुरेंद्रनगर से चलेगी।

09534/09533 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन 1 मार्च से रोज दोपहर बाद 2 बजे भावनगर से चलेगी। सुरेंद्रनगर से यह सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। 
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Indian Railways: Railways to start 11 special trains, see list
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: