किसान आंदोलन: 10वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा, कानून वापस नहीं लेगी सरकार, लेकिन अस्थायी रोक पर तैयार, किसानों को प्रस्ताव नामंजूर

January 20, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है। इस बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकला है। केंद्र सरकार ने एक साल तक कृषि कानून को निलंबित रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन किसानों संगठनों ने इसे नामंजूर कर दिया। 

सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हो, लेकिन किसान संगठन इस प्रस्ताव पर नहीं राजी हुए। साथ ही सरकार की ओर से ये भी अपील की गई कि इस प्रस्ताव के साथ-साथ आपको आंदोलन भी खत्म करना होगा।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Farmer Protest Today Live Updates News
.
.
.


Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: