धवन, रैना, हरभजन और दिनेश कार्तिक की लगी लॉटरी, अचानाक बन गए अलग-अलग टीमों के कैप्टन

September 18, 2024 0 Comments

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है। इसमें ज्यादातर वह प्लेयर्स खेलते हुए दिखाई देंगे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर अपने हीरोज को देखने का मौका मिलेगा। इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी और अब सभी 6 टीमों के कैप्टन का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब वह लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें गुजरात ग्रेट्स का कैप्टन बनाया गया है। 



लीजेंड्स लीग में 5 पूर्व भारतीय प्लेयर बने 





शिखर धवन के अलावा हरभजन सिंह को मनिपाल टाइगर्स, इरफान पठान को कोणार्क सूर्या ओडिशा, सुरेश रैना को टोयम हैदराबाद, दिनेश कार्तिक को साउदर्न सुपरस्टार्स और इयान बेल को इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लीग में टीमों की कमान पांच पूर्व भारतीय प्लेयर्स के हाथों में है। वहीं एक विदेशी कैप्टन शामिल है। 







लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में पहला मुकाबला जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में कोर्णाक सूर्या ओडिशा की टीम और मनिपाल टाइगर्स के बीच होगा। जोधपुर में लीग के कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके लिए बड़े क्रिकेटर जोधपुर पहुंचना शुरू हो गए हैं। पहले मैच के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और ऑनलाइन टिकट भी बिकने शुरू हो गए हैं। पिछली बार लीग में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार टीमों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। कोणार्क सूर्या ओडिशा और साउदर्न सुपरस्टार्स नई टीमें जुड़ी हैं। LLC 2024 टूर्नामेंट 20 सितंबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगा।











लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलने वाली सभी टीमों का स्क्वाड: 





इंडिया कैपिटल्स: इयान बेल, ड्वेन स्मिथ, एश्ले नर्स, धवल कुलकर्णी, ध्रुव रावल, बरिंदर सरां, रवि बोपारा, परविंदर अवाना, नमन ओझाक, क्रिस्टोफर मोफू, इकबाल अब्दुल्लाह, किर्क एडवर्क्स, पंकज सिंह, पवन सुयाल, राहुल शर्मा, गणेश्वरा राव, फैज फजल, कॉलिन डी ग्रान्डहोम, भरत चिप्ली, बेन डंक



गुजरात ग्रेट्स: क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लेंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत और शिखर धवन



कोणार्क सूर्या ओडिशा: इरफान पठान, यूसुफ पठान, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लॉफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, अंबाती रायडू और नवीन स्टीवर्ट



मनिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मायर, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज सिंह, प्रवीण गुप्ता और सौरभ तिवारी



साउदर्न सुपरस्टार्स: दिनेश कार्तिक, एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, श्रीवत्स गोस्वामी, हामिद हसन, नाथन कूल्टर नाइल, चिराग गांधी, सुबोथ भाटी, रॉबिन बिष्ट, जेसल कारी, चतुरंगा डी सिल्वा और मोनू कुमार।



टोयम हैदराबाद: सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, जॉर्ज वर्कर, इसुरु उदाना, रिक्की क्लार्क, स्टुअर्ट बिन्नी, जसकरन मल्होत्रा, चैडविक वाल्टन, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप और योगेश नागर। 


http://dlvr.it/TDMB3R

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: