CMAT 2024 के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई

April 23, 2024 0 Comments

CMAT 2024 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 23 अप्रैल को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2024 के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगी। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। जो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीएमएटी 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cmat.ntaonline.in पर जाकर आवेदन सकते हैं। 



CMAT 2024: कब खुलेगी करेक्शन विंडो





जानकारी दे दें कि एनटीए 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सीएमएटी 2024 के आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खोलेगा। उम्मीदवार सुधार सुविधा के माध्यम से सीएमएटी 2024 आवेदन में बदलाव कर सकेंगे। उम्मीदवारों को लॉग इन करने और सीएमएटी 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।



CMAT 2024: क्या है आवेदन शुल्क 






* CMAT 2024: आवेदन शुल्क

* सामान्य पुरुष - 2000/- रुपये

* आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, महिला और थर्ड जेंडर- 1000/- रुपये







CMAT 2024: कैसे करें अप्लाई 






* सबसे पहले उम्मीदवार ऑफशियल वेबसाइट पर जाएं।

* इसके बाद होम पेज पर CMAT 2024 लिंक पर क्लिक करें।

* फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।

* इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अब पेज पर लॉगइन करें।

* अब आवेदन शुल्क भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

* आखिरी में पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी ले लें।







डायरेक्ट लिंक- cmat.ntaonline.in/frontend/web/site/login



CMAT 2024: पेपर पैटर्न 





CMAT 2024 में मात्रात्मक तकनीक और डेटा व्याख्या, तार्किक तर्क, भाषा समझ, सामान्य जागरूकता और नवाचार और उद्यमिता से प्रश्न शामिल होंगे। इस एग्जाम का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए कुल अंक में से 1 अंक काट लिया जाएगा।



ये भी पढ़ें- पुर्तगाली, अंग्रेज, डच और फ्रांसीसी, इनमें से सबसे पहले कौन आया भारत?

 



 


http://dlvr.it/T5sW5g

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: