Indian Railways IRCTC ने कैंसिल कर दी 181 ट्रेनें, सफर से पहले देख लें यह लिस्‍ट

July 01, 2022 0 Comments

भारतीय रेलवे ने जून के इस माह के आखिरी दिन यानी कि 30 जून को कई कारणों से 181 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अगर आप रेलवे से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार अपने ट्रेन का स्‍टेटस जरूर चेक कर लें। लेकिन उससे पहले इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट एक बार जरूर चेक कर लें। भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 181 ट्रेनों को मेंटीनेंश और ऑपरेशनल कारणों से रद्द किया गया है।

इसके साथ ही 25 ट्रेनों के सोर्स स्‍टेशन में परिवर्तन किया गया है तो वहीं 24 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में दक्षिण मध्‍य रेलवे की 18 ट्रेनें भी शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती हैं और इन्‍हें 2 जुलाई तक कैंसिल किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं। आज रेलवे की ओर से यूपी, बिहार, दिल्‍ली, पुणे, हरियाणा, कोलकात्ता, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

यहां 30 जून को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्‍ट है।

  • ट्रेन संख्या 00101 संगोला (SGLA) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)
  • ट्रेन नंबर 00103 भुसावल जं (BSL) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)
  • ट्रेन नंबर 00107 देवलाली (DVL) – मुजफ्फरपुर जं (MFP)
  • ट्रेन नंबर 00108 मुजफ्फरपुर जं (MFP) – मनमाड जं (MMR)
  • ट्रेन 00112 दौंड जं (डीडी) – पुणे जं (पुणे)
  • ट्रेन संख्‍या 00123 सांगोला (एसजीएलए) – संकरेल गुड्स टर्मी (एसजीटीवाई)
  • ट्रेन संख्‍या 00124 संकरेल गुड्स टर्मी (SGTY) – दौंड जं (DD)
  • ट्रेन संख्‍या 00159 रावेर (RV) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)
  • ट्रेन संख्‍या 00804 कोल्लम जं (QLN) – संकरल (SEL)
  • ट्रेन नंबर 01051 लोकमान्यतिलक (LTT) – मऊ जं (मऊ)
  • ट्रेन नंबर 01535 पुणे जं (पुणे) – फल्टन (PLLD)
  • ट्रेन 01536 फलटन (पीएलएलडी) – पुणे जं (पुणे)
  • ट्रेन 01537 लोनंद (एलएनएन) – फल्टन (पीएलएलडी)
  • ट्रेन संख्‍या 01538 फल्टन (पीएलएलडी) – लोनंद (एलएनएन)
  • ट्रेन नंबर 01539 पुणे जं (पुणे) – सतारा (एसटीआर)
  • ट्रेन संख्‍या 01540 सतारा (एसटीआर) – पुणे जं (पुणे)
  • ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति (आरकेएमपी) – अगरतला (एजीटीएल)
  • ट्रेन संख्‍या 03085 अजीमगंज जं (AZ) – नलहाटी जं (NHT)
  • 03086 नलहाटी जं (NHT) – अजीमगंज जं (AZ)
  • 03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाट (RPH)
  • ट्रेन संख्‍या 03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं (AZ)
  • ट्रेन संख्‍या 03316 समस्तीपुर जं (SPJ) – कटिहार जं (KIR)
  • ट्रेन संख्‍या 03341 बरका काना (बीआरकेए) – डेहरी ऑन सोन (डॉस)
  • ट्रेन नंबर 03342 डेहरी ऑन सोन (डॉस) – बरका काना (बीआरकेए)
  • ट्रेन संख्‍या 03359 बरका काना (बीआरकेए) – वाराणसी (बीएसबी)
  • ट्रेन संख्‍या 03360 वाराणसी (BSB) – बरका काना (BRKA)
  • ट्रेन संख्‍या 03379 बरौनी जं (BJU) – पटना जं (PNBE)
  • ट्रेन संख्‍या 03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल मेन (एएसएन)
  • ट्रेन संख्‍या 04871 मेड़ता सिटी (एमईसी) – मेड़ता रोड जं (एमटीडी)
  • ट्रेन संख्‍या 04872 मेड़ता रोड जं (MTD) – मेड़ता सिटी (MEC)
  • ट्रेन नंबर 05095 नरकटियागंज जं (NKE) – गोरखपुर (GKP)
  • ट्रेन नंबर 05096 गोरखपुर (GKP) – नरकटियागंज जं (NKE)
  • ट्रेन नंबर 05221 सहरसा जं (SHC) – समस्तीपुर जं (SPJ)
  • ट्रेन नंबर 05239 पूर्णिया जं (PRNA) – सहरसा जं (SHC)
  • ट्रेन नंबर 05240 सहरसा जं (SHC) – पूर्णिया जं (PRNA)

बता दें कि यहां कुछ प्रमुख ट्रेनों के कैंसिल होने के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप अन्‍य ट्रेनों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलों करना होगा।

  • सबसे पहले आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाएं।
  • स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर असाधारण ट्रेनों का चयन करें और रद्द की गई ट्रेनों पर क्लिक करें
  • समय, रूट और अन्य विवरणों के साथ ट्रेनों की सूची देखने के लिए कैंसिल ट्रेनों को विकल्‍प चुन सकते हैं।
  • इसी तरह शॉर्ट टर्मिनेटेड और सोर्स स्‍ट्रेशनों वाले ट्रेनों का विकल्‍प चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने पूरी लिस्‍ट ओपेन हो जाएगी।
https://ift.tt/yfehH3I

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: