UP MLC Election 2022: निर्विरोध जीते BJP के केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 कैंडिडेट, सपा का भी चार पर कब्जा

June 14, 2022 0 Comments

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसमें 9 उम्मीदवार भाजपा के और चार समाजवादी पार्टी के हैं। दरअसल यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव होने थे। जिसमें 13 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया था। ऐसे में कोई अतिरिक्त प्रत्याशी न होने की वजह से सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी विधान परिषद सदस्यों को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया है। बता दें कि 13 जून को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। वहीं 11 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। ऐसे में इन सभी 13 प्रत्याशियों के जीत की घोषणा महज औपचारिकता मात्र ही थी। वहीं 13 जून को नाम वापस लेने का समय खत्म होते ही इन सभी 13 उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया।

भाजपा की तरफ से निर्वाचित हुए सदस्य: यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा के जो 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये, उनमें योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे शामिल हैं।

सपा की तरफ से निर्वाचित सदस्य: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में गये स्वामी प्रसाद मौर्य भी निर्विरोध एमएलसी चुने गये हैं। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीते विधानसभाव चुनाव में कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे। जिसके बाद सपा ने उन्हें एमएलसी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था।

इसके अलावा सपा की तरफ से मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान भी विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव, और आजम खान के करीबी बताये जाने वाले जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान को प्रत्याशी बनाया था। जिसपर सपा गठबंधन के सहयोगी सुभासपा और महान दल ने विरोध किया था। हालांकि बाद में महान दल ने इस गठबंधन से खुद को अलग कर लिया।

https://ift.tt/uHB9V5i

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: