अभी भी मिल जाएगी PM Kisan Yojana की 11वीं किस्‍त, तुरंत करें ये काम

June 16, 2022 0 Comments

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan Yojana) की शुरुआत सरकार ने जरूरमंदों और पात्र किसानों के लिए की है। सरकार ने 31 मई 2022 को 11वीं किस्‍त जारी कर दी है। हालाकि कई किसान ऐसे भी है, जिन्‍हें इस योजना की किस्‍त नहीं मिली है। वहीं कई किसानों के खाते में यह रकम भेजी जा रही है। अगर आप इस योजना के तहत पात्र किसान हैं तो आपको यह रकम अभी भी मिल सकती है, इसके लिए आपको कुछ काम करने होंगे। लेकिन उससे पहले जान लें कि किन कारणों से योजना की किस्‍त रूक सकती है।

किन कारणों से रुक सकती है 11वीं किस्‍त
अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है, ले‍किन खाते अभी तक 11वीं किस्‍त की रकम नहीं भेजी गई है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर आपने बैंक खाते की जानकारी गलत दी है। साथ ही अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है, इसके अलावा अगर फॉर्म भरते वक्‍त कोई गलती कर दी है या फिर आधार नंबर और अन्‍य दस्‍तावेज की जानकारी सही नहीं भरी गई है तो इन परिस्थितियों में 11वीं किस्‍त नहीं जारी की जाएगी।

किस्‍त पाने के लिए क्‍या करें?

  • अगर आपने आवेदन किया है और आप पात्र किसान हैं और योजना की किस्‍त नहीं मिली है तो आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना चाहिए।
  • इसके बाद यहां आप ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में जा सकते हैं।
  • अब इस सेक्‍शन में दिए गए बेनिफिशियरी स्टेटस में जा सकते हैं।
  • यहां आपको इस बारे में सही जानकारी मिल जाएगी कि योजना की 11वीं किस्‍त, आखिर क्‍यों आपके खाते में नहीं भेजी गई है।
  • इसके बाद इस समस्‍या को आप यहीं से ठीक कर सकते हैं, जिसके बाद आपको योजना की किस्‍त मिल सकती है।

कहां करें शिकायत
अगर इस दौरान आपको किसी तरह की समस्‍या आ रही है तो आप टोल फ्री नंबर 011-24300606 और हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी समस्‍या के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

क्‍या मिलता है लाभ
इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर चार महीने पर योजना की किस्‍त भेजी जाती है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपए भेजे जाते हैं, जो तीन किस्‍तों में दो-दो हजार रुपए करके दिए जाते हैं।

https://ift.tt/JO103NV

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: