Haryana: 31 विधायक एक सीट के लिए काफी- राज्यसभा चुनाव में कैसे जीतेगी कांग्रेस, हुड्डा ने बताया समीकरण

June 07, 2022 0 Comments

15 राज्यों की 57 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इस बीच राजस्थान और हरियाणा में कांग्रेसी नेताओं के बागी तेवर और क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस आलाकमान की परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि हरियाणा में 2 और राजस्थान में 4 सीटों पर राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं। ऐसे में पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।

‘हमारे पास पर्याप्त संख्या’: खबर है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने विधायकों को रिसॉर्ट में रखा हुआ है। इसपर एक निजी चैनल से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या है। उन्होंने कहा, “एक सीट के लिए 31 विधायक चाहिए। और कांग्रेस के कुल 31 विधायक हैं, तो एक सीट कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में जाएगी।” विधायकों को रिसॉर्ट में रखे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें किसी बात का डर नहीं है, विधायक ट्रेनिंग के लिए गये हैं।

बता दें कि हरियाणा में एक सीट जीतने के लिए 31 विधायकों की जरुरत होगी। भाजपा के पास कुल 40 विधायक हैं, जिसमें से उसकी एक सीट पर जीत तय है। वहीं वह अपने बाकी के बचे 9 विधायकों से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देगी। कार्तिकेय शर्मा को भाजपा के 9, जेजेपी के 10, 7 निर्दलीय, एचएलपी के 1 विधायक और आईएनएलडी के 1 विधायक का भी समर्थन हासिल है।

कार्तिकेय शर्मा की वजह से कमजोर पड़ी कांग्रेस: इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस 31 विधायक हैं। ऐसे में उसकी एक सीट निकल तो जाएगी लेकिन कार्तिकेय शर्मा के मैदान में आने से अजय माकन की दावेदारी कमजोर होती दिख रही है। दरअसल कार्तिकेय शर्मा के पिता विनोद शर्मा ने कांग्रेस में 40 साल का लंबा समय बिताया है। माना जाता है कि उनके पार्टी में अब भी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग हुई तो अजय माकन का जीतना मुश्किल हो सकता है।

कौन कहां से: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, हरियाणा से अजय माकन, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनीक और प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को प्रत्याशी बनाया गया है।

https://ift.tt/p51EuCN

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: