ED के समन पर राहुल गांधी होंगे पेश, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, जानिए पार्टी की रणनीति

June 13, 2022 0 Comments

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार यानि कि 13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे। राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपने नेता के साथ खड़ी दिख रही है। कांग्रेस, राहुल गांधी के समर्थन में सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।

क्या है कांग्रेस की तैयारी- कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता देश भर में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमवार को राहुल गांधी के साथ दिल्ली में जांच एजेंसी के कार्यालय तक मार्च करेंगे।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के समन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस के सभी सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा- “क्या यह संभव है कि पूरे देश में किसी भी भाजपा नेता ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिस पर छापा मारा जाए, जांच की जाए या तलब किया जाए?”

सोनिया-राहुल को समन- नेशलन हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को ईडी ने समन भेजा है। राहुल को पहले दो जून को और सोनिया गांधी को आठ जून को बुलाया गया था। हालांकि तब राहुल विदेश में थे, जिसके कारण वो ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए। जिसके बाद ईडी ने उन्हें 13 जून को पेश होने के लिए कहा। वहीं कोरोना होने के कारण सोनिया गांधी भी आठ जून को पेश नहीं हो पाईं जिसके बाद उन्हें ईडी ने 23 जून को पेश होने के लिए कहा है।

क्या है मामला- बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया-राहुल पर 2012 में आरोप लगाया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण में उन्होंने धोखाधड़ी की है। उनके खिलाफ स्वामी ने शिकायत भी दर्ज कराई। स्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान किया था, जो एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड पर कांग्रेस का बकाया था।

https://ift.tt/a0MlK14

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: