सरकार गिरने-गिराने के खेल में जिन चार्टर्ड प्लेन से विधायक करते हैं सफर, जानिए उसमें कितना होता है खर्च

June 25, 2022 0 Comments

महाराष्ट्र की राजनीति में जारी उठापटक के बीच एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उन्हें 52 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (24 जून) को सेना भवन में वर्चुअल मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के बेटे शिवसेना के सांसद हैं, मैंने उनके लिए सब कुछ किया। मेरे पास जो विभाग था वह शिंदे को दिया गया था। लेकिन वह मुझ पर कई आरोप लगा रहे हैं।

इस सबके बीच महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के 30 से ज्यादा विधायकों को पिछले दो दिनों में कमर्शियल जेट से महाराष्ट्र से असम भेजा गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि सूरत के रास्ते मुंबई से गुवाहाटी तक पहुंचने के लिए इस तरह के हाई-फ्लाइंग ऑपरेशन की लागत कितनी होगी? दरअसल, प्राइवेट जेट ऐसे दांव-पेंच वाले राजनीतिक कामों के लिए जिनमें प्राइवेसी और प्लानिंग की जरूरत होती है पसंदीदा विकल्प बन गए हैं।

35 लाख रुपए का खर्च: इस तरह के ऑपरेशन से परिचित इंडस्ट्री एक्स्पर्ट्स ने इंडिया टुडे को बताया कि ऐसे जेट विमानों को किराए पर लेने की लागत ओरिजिन, गंतव्य, रूट, यात्रियों की संख्या, ईंधन की कीमतों, मौसम की स्थिति से लेकर कई कारकों पर निर्भर करती है। इंडस्ट्री एक्स्पर्ट्स ने बताया कि आठ सीटों वाले Hawker 800XP में बागी विधायकों के समूह को गुवाहाटी लाने में लगभग 35 लाख रुपए का खर्च आया।

बोइंग 737 मैक्स 8 पर 60-65 लाख रुपए खर्च: वहीं, एक बड़े बोइंग 737 मैक्स 8 को किराए पर लेने की अनुमानित लागत लगभग 60-65 लाख रुपए आई। चूंकि सूरत और गुवाहाटी में कोई एयरक्राफ्ट नहीं है, इसलिए जेट को कहीं और से लाने की जरूरत पड़ती है, जिससे कुल लागत बढ़ जाती है। प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर चार्टर कंपनी Bookmyjet के संस्थापक संतोष के शर्मा के अनुसार, कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि विमान कहां से आ रहा है। इस केस में Hawker ने हैदराबाद से सूरत और फिर गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी।

संतोष शर्मा के अनुसार, सूरत-गुवाहाटी बोइंग 737 चार्टर का स्टैंडर्ड रेट लगभग 40 लाख रुपए है, जबकि छोटे बिजनेस जेट के लिए स्टैंडर्ड रेट लगभग 17 लाख रुपए+ 18% जीएसटी है। वहीं एक Learjet 45XR की कीमत Hawker 800 XP के लगभग बराबर या उससे थोड़ी कम है।

सूरत से गुवाहाटी पहुंचे विधायक: बुधवार (22 जून 2022) की दोपहर करीब 2:40 बजे, एक बोइंग 737 Max 8 ने सूरत हवाई अड्डे से महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी शिवसेना विधायकों के एक समूह के साथ गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी थी। यह हवाई यात्रा लगभग 3 घंटे 41 मिनट की थी। 189 सीटों वाले इस जेट को खासतौर पर विधायकों के लिए कमर्शियल एयरक्राफ्ट कैरियर स्पाइसजेट से किराए पर लिया गया था।

कमर्शियल फ्लाइट ट्रैकिंग सर्विस Flightradar24 के डेटा से पता चलता है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट शुरू होने के बाद स्पाइसजेट से किराए पर लिए गए बड़े जेट के अलावा, दो और छोटे कमर्शियल जेट गुवाहाटी पहुंचे थे।

पहले बोइंग जेट के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उतरने के कुछ घंटों बाद, एक छोटे Learjet 45XR बिजनेस जेट में नितिन देशमुख सहित शिवसेना के विधायकों के एक और ग्रुप ने भी वहां लैंड किया था। आठ सीटों वाले बिजनेस जेट ने भोपाल से उड़ान भरी थी और गुरुवार सुबह 10:15 बजे शिवसेना विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचा था। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक गुरुवार सुबह सूरत से गुवाहाटी एक और बिजनेस जेट Hawker 800XP भी पहुंचा था, जिसमें शिवसेना के विद्रोही विधायक थे।

https://ift.tt/0mkb4Au

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: