जब पटना की सड़कों पर ठेला लगा सब्जी बेचने लगे पप्पू यादव, छात्र बोले- ले लो रे भाई

June 15, 2022 0 Comments

बिहार के मधेपुरा से सांसद रहे पप्पू यादव अपने तीखे तीवरों के लिए जाने जाते हैं। सरकार हो या फिर कोई और, उन्हें अपनी आवाज उठाने सो कोई नहीं रोक सकता। नए कलेवर में वो बेरोजगार छात्रों के साथ सड़क पर उतरे। पटना में छात्रों के साथ पप्पू यादव ने सब्जी का ठेला लगाकर अपना रोष जताया।

पप्पू ने कहा कि पूरे देश में इस समय अजीब माहौल है। कहीं नूपुर शर्मा के समर्थन की बात है तो कहीं पर पैगंबर को लेकर विरोध। कहीं पर मंदिर मस्जिद को लेकर लोग एक दूसरे से उलझ रहे हैं। लेकिन इन सबसे बीच सबसे परेशान हैं तो छात्र। योग्य होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही। सरकार नौकरी निकाल ही नहीं रही है। वैकेंसी निकलती भी हैं तो पता नहीं चल पा रहा कि वो कहां पर जाकर अटक जाती हैं।

पूर्व सांसद ने कहा कि रेलवे हो या बैंकिंग। तकरीबन हर जगह पर नौकरियां लगभग खत्म कर दी कई हैं। सेना में भी तीन साल की स्कीम लागू की जा रही है। ये योग्य छात्र जाए तो कहां। ऐसे में या तो ये चाय बेचेंगे या फिर पकौड़े। सब्जी भाजी का ठेका लगाना ही इनके लिए एक विकल्प रह गया है। नोटबंदी और जीएसटी के बाद अर्थव्यवस्था बैठ चुकी है।

उनका कहना था कि बिहार का ये नौजवान या तो रेहड़ी लगाएगा या फिर बाहर जाकर काम की तलाश करेगा। बिहार में ये पता नहीं कि कौन सरकार चला रहा है। उनका कहना था कि बच्चे बता रहे थे कि आनंद किशोर की सबसे बड़ी भूमिका अकादमी को बर्बाद करने में है। नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आनंद किशोर को आप पाले हैं।

कौन हैं आनंद किशोर

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बिहार सरकार में आवास व शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव हैं। उन्होंने साल 1996 में यूपीएससी में पूरे भारत में 8वां रैंक हासिल किया। जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तब आनंद किशोर नालंदा के डीएम थे। वो सीएम नीतीश कुमार के पावरफुल आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को प्रधानमंत्री अवार्ड भी मिल चुका है। पप्पू के तेवर उनके खिलाफ ही तल्ख थे।

https://ift.tt/JO103NV

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: