पुलिसवालों से हुई कांग्रेस नेता अनिल चौधरी की झड़प, जोर-जोर से चिल्लाने लगे, बोले- गोली चलाओ, मुझे गोली मारो

June 15, 2022 0 Comments

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई का कांग्रेस विरोध (Congress Protest) कर रही है। इस बीच पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) का पुलिस के साथ झड़प का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चिल्लाते नजर आ रहे हैं- गोली चलाओ, मुझे गोली मारो।

इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ कर पुलिस की गाड़ी की ओर ले जाती दिख रही है। इस दौरान कांग्रेस के नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार (14 जून, 2022) को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। कांग्रेस प्रदर्शन कर राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का विरोध कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में मौजूद हैं और कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों को लेकर पूछताछ चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में समन जारी कर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते सोनिया गांधी पेश नहीं हो सकीं थीं और उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी से किसी और तारीख की मांग की थी।

इसके बाद, 10 जून को फिर से उन्हें समन भेजा गया और 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं, राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी का आज दूसरा दिन है। इससे एक दिन पहले जांच एजेंसी ने करीब 8 घंटे उनसे पूछताछ की थी।

https://ift.tt/1AGVEjb

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: