मोदी जी का भारत दबाव में फैसले नहीं लेता, बोले पीयूष गोयल तो यूजर ने फ्रिंज एलिमेंट का जिक्र कर कही ये बात

June 13, 2022 0 Comments

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व वाला आज का भारत किसी के दवाब में फैसले नहीं लेता। बता दें कि जिनेवा में G33 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज का भारत किसी के दबाव में नहीं आता, सबके हित की बात करता है।

क्या कहा पीयूष गोयल ने: मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आप सब जानते हैं कि आज का भारत, पीएम मोदी के नेतृत्व वाला भारत, आज का आत्मनिर्भर भारत जिसमें हर तरह से सभी चुनौतियों का सामना करने की ताकत है। ऐसे भारत पर कोई प्रेशर नहीं बना सकता।”

उन्होंने कहा, “आज का भारत देशहित में, जनहित में, गरीबों, किसानों, युवा और साथ ही साथ वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ पूरे विश्व के हित में जो फैसले हैं, उसके साथ चलेगा और मंजूरी देगा।”

बता दें कि पीयूष गोयल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने पीयूष गोयल के आज के भारत को लेकर लिखा, “हां बस, राष्ट्रीय प्रवक्ता को फ्रिंज एलिमेंट बोल देता है, कभी खुद नहीं प्रयास करना, नहीं तो मंत्री से फ्रिंज हो जाओगे।” वहीं एक अन्य(@Sahebalam728) ने नूपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई पर लिखा, “अगर प्रेशर में फैसला नहीं लिया है तो 10 दिनों से क्या आलू छिल रहे थे क्या?”

धर्मेंद्र व्यास(@Dharmen09363912) ने गोयल को लिखा, “मोदी दरबार के चंद बरदाई।” एक अन्य ने लिखा, “क्यों मजाक कर रहे हो? 8 दिन लोगों ने नूपुर का विरोध किया मोदी जी के कानों में जूं नहीं रेंगी लेकिन अरब देशों के विरोध के बाद पार्टी से बाहर कर दिया!”

वहीं जिनेवा में G33 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमने सतत विकास लक्ष्यों के मूलभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए अपना पक्ष रखा है। हमने बैठक में विकासशील और अविकसित देशों की भी चिंता जताई है।

https://ift.tt/uHB9V5i

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: