पूर्व पेट्रोलियम सेक्रेटरी तरुण कपूर बने पीएम मोदी के एडवाइजर, पढ़ें Profile https://ift.tt/C0r7Ujk

पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया सलाहकार नियुक्त किया गया है। तरुण कपूर 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी है। वे 30 नवंबर, 2021 को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के सचिव के तौर पर रिटायर हुए थे।

देश के पेट्रोलियम सचिव का पद संभालने से पहले वह डीडीए के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं। इसके साथ उन्होंने लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ भी कार्य किया है। वे हिमाचल प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव के साथ पावर, पर्यावरण और जंगल, एक्साइज और पीडब्लूडी जैसे विभागों के प्रमुख रह चुके हैं। उन्होंने पांच साल तक राष्ट्रीय सौर मिशन की कमान संभालते हुए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है। इसके साथ वह सतलुज जल विद्युत् निगम लिमिटेड के भी प्रमुख रह चुके हैं।  वहीं, तरुण कपूर की गिनती देश के सबसे वरिष्ठतम अधिकारियों में होती है। उन्हें लगभग 33 सालों का लंबा प्रशासनिक अनुभव है। वे हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

दूसरी तरफ एजुकेशन के मोर्चे पर बात करें तो कपूर ने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के साथ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए भी किया हुआ है।

दो साल के लिए बनाया गया है सलाहकार : सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कपूर को प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम का सलहाकार नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति ज्वाइन करने की तारीख से अगले दो साल तक के लिए होगी।

उनके साथ दो सीनियर आईएएस अधिकारियों हरि रंजन राव और आतिश चंद्रा को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। राव 1994 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी है। मौजूदा समय में वह टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अंदर आने वाले यूनिवर्सल सर्विसेज ऑब्लिगेशन फंड के प्रमुख है। वहीं,चंद्रा भी 1994 आईएएस बैच के बिहार कैडर के अधिकारी है। मौजूदा समय में वह खाद्य और सार्वजनिक वितरण के तहत आने वाले भारतीय खाद्य निगम के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक है।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: