ज्ञानवापी केस: शफीकुर्रहमान बर्क की धमकी- मस्जिद सील हुई तो हमारी जान कुर्बान होगी

May 20, 2022 0 Comments

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। ओवैसी के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे को झूठा करार दिया और कहा कि अगर इसे सील किया गया तो हमारी जानें कुर्बान होंगी।

शफीकुर्रहमान ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे बिल्कुल गलत हैं, ये झूठा प्रोपगैंडा है इसे हम बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि सब इस पर एकसाथ रहें और अपने भविष्य के लिए सोचें। वहीं, उन्होंने मस्जिद को सील करने की मांग पर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हमारी जानें कुर्बान हो जाएंगी।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है। मस्जिद में शिवलिंग के दावे के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वहां मस्जिद थी और कयामत तक मस्जिद ही रहेगी।

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के बाद अब ज्ञानवापी मस्जिद को नहीं खोएंगे। वहीं, बरेली स्थित दरगाह हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन ने भी ओवैसी की बात दोहराते हुए कहा कि मस्जिद कयामत तक रहेगी।

मौलाना ने धमकी भरे अंदाज में कहा, “मुसलमान अब ये सब को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। हमने एक बार बाबरी मस्जिद दे दी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और उस फैसले के सामने पूरे देश के मुसलामानों ने अपना सिर झुका दिया, लेकिन अब दूसरी मस्जिद नहीं दे सकते। हमारे सब्र का पैमाना न नापा जाए, हमारे बर्दाश्त करने की हद को पार न होने दिया जाए। मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद कयामत तक रहेगी।”

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अंजुमन इंतेजामिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (20 मई, 2022) को सुनवाई होगी। कोर्ट ने निचली अदालत पर इस मामले में अभी कोई भी फैसला देने पर रोक लगाई है। मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है और टीम सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी।

https://ift.tt/7beW3w9

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: