बिहार में बदमाशों ने गंगा को ही बना शराब का गोदाम, जानें कैसे खुला इस तस्करी का राज

May 17, 2022 0 Comments

बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार खूब सख्ती बरत रही है। राज्य में शराब के अवैध कारोबार पर आए दिन छापेमारी हो रही है। बता दें कि बिहार में पूरी तरीके से शराबबंदी कानून लागू है। वहीं राज्य के सारण जिले के छपरा में गंगा नदी में शराब का गोदाम बनाने का काम किया जा रहा है। दरअसल इस नदी से मछलियों की जगह शराब निकलने का मामला सामने आया है।

बता दें कि छपरा में दियारा इलाके में शराब के अवैध कारोबार पर ड्रोन के जरिए छापेमारी के दौरान शराब तस्कर की ये हरकत पकड़ में आई। बदमाशों ने गंगा नदी को गोदाम की तरह प्रयोग में ला रहे थे। बदमाश शराब को नदी में छिपा रहे हैं। बता दें कि यह सब तब हो रहा है जब बिहार में नीतीश सरकार शराब तस्करी को रोकने के लिए पूरा दम लगा रही है। लेकिन बदमाश शराब को रखने के लिए किसी गोदाम की जगह गंगा नदी का सहारा ले रहे हैं।

दियारा इलाके में जब शराब के अवैध कारोबार को लेकर ड्रोन से निगरानी की गई तो शक होने पर गोताखोरों के जरिए नदी में खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान भारी मात्रा में नदी से शराब पकड़ी गई। शराब तस्करों ने नदी में हजारों लीटर देसी व विदेशी शराब छिपा रखी थी। वहीं छापेमारी कर रहे विभाग का कहना है कि तस्करों ने नदी व तालाबों को शराब छिपाने का ठिकाना बना लिया है।

इस छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने नदी से 50 से अधिक बोरियों में कच्ची शराब बरामद की है। गौरतलब है कि गंगा नदी में नीली बोरियों में तस्करों के द्वारा छिपाई गई शराब को जब्त किया गया है।

वहीं इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने जानकारी दी कि ड्रोन के जरिए की जा रही छापेमारी के दौरान शक हुआ कि गंगा नदी के अंदर शराब छिपाये जाने की संभावना है। शक होने पर विभाग की टीम ने नदीं के अंदर छापेमारी की। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले शराब तस्कर मौके से फरार हो गये।

https://ift.tt/0RfLM2b

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: