वंदे मातरम्…नारे के बीच बच्चे ने मोदी के सामने रख दिया उनकी ही और भगवान बुद्ध का स्केच, मांगने लगा ऑटोग्राफ

May 17, 2022 0 Comments

PM Narendra Modi Nepal Lumbini Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के दौरे पर हैं। मोदी सोमवार (16- मई-2022) को सुबह बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के लुम्बिनी पहुंचे, जहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। पीएम का लुम्बिनी में होटल पवन पैलेस में नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउवा ने स्वागत किया और इस मौके पर पीएम का स्वागत करने भारतीय समुदाय भी आया हुआ था। लोगों से मुलाकात करते हुए पीएम मोदी का ध्यान एक बच्चे पर गया। बच्चा पीएम मोदी का स्केच बनाकर लाया था, जिसमें उन्हें भगवान बुद्धा का आशीर्वाद लेते हुए दिखाया गया था।

पीएम रूककर उस बच्चे से बातचीत की और उस स्केच पर अपना ऑटोग्राफ दिया। एएनआई ने इसका वीडियो भी जारी किया, जिसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी चित्र पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं और वहां मौजूद लोग पीछे से ‘भारत माता की जय’ और वन्दे मातरम् के नारे लगा रहे हैं।

होटल पवन पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने करीब 200 लोग आए हुए थे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों से विदेश में रहकर अच्छा काम करने और भारत का नाम रोशन करने की अपील की। पीएम मुलाकात के दौरान लोगों में गजब का उत्साह भी देखने को मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा चार दिवसीय है। इस मौके पर वह माया देवी मंदिर भी गए जहां भगवान बुद्ध पैदा हुए थे। मंदिर के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। भगवान बुद्ध हम सभी को आशीर्वाद दें और हमारे पृथ्वी को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाएं।

भारत नेपाल सीमा विवाद 2020 के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला नेपाल दौरा है। पिछले महीने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत आए थे तब उन्होंने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया था। प्रधानमंत्री ने भारत-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर दूर लुम्बिनी में बुद्धिस्ट कल्चरल और हेरिटेज साइट का फाउंडेशन स्टोन रखा।

वहीं, दोनों देशों की सरकारों के बीच सांस्कृतिक संबंधों शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और पनबिजली योजना सहित छह समझौतों पर (एमओयू) साइन किए गए।

https://ift.tt/0RfLM2b

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: