Multibagger Stock: कभी 15 रुपये थे इस शेयर के भाव, 1 साल में मिला करीब 12 गुना रिटर्न; एक लाख रुपये बने 11 लाख की रकम https://ift.tt/oCGRaqt

स्‍टॉक मार्केट में निवेश करना ज्‍यादा रिस्‍क है, लेकिन कोविड महामारी के बाद कई कंपनियों के शेयरों ने बड़ी तेजी छलांग लगाई है। वित्त वर्ष 2021-22 में, भारतीय द्वितीयक बाजार ने लगभग 190 मल्टीबैगर स्टॉक ने अधिक रिटर्न दिया है। वहीं वित्त वर्ष 2022 के चौथे क्‍वार्टर में ऐसे स्‍टॉकों की संख्‍या करीब 90 है।

राधिका ज्वेलटेक के शेयर उन 190 मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2021-22 की अवधि के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले एक साल में राधिका ज्वेलटेक के शेयर की कीमत 15.30 रुपये के स्तर पर थी। लेकिन यह एक साल बाद बढ़कर 178.10 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गई है। इस अवधि में इसने करी 1050 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

राधिका ज्वेलटेक शेयर ने कब-कब की बढ़ोतरी
पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 15 प्रतिशत रिटर्न दिया। वहीं YTD समय में राधिका ज्वेलटेक के शेयर ने 2022 में लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं पिछले 6 महीनों में मल्टीबैगर ज्वेलरी स्टॉक लगभग 86 रुपये से 178 रुपये प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में 110 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह, पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ने लगभग 1050 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है।

कितना हुआ लाभ
राधिका ज्वेलटेक के शेयर कीमतों के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये वर्तमान में 1.15 लाख रुपये हो जाता। वहीं साल 2021 के अंत में निवेश करने पर 1 लाख 1.35 लाख बन जाते। इसी तरह 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर उसका 1 लाख रुपया वर्तमान में 2.10 लाख रुपये हो जाता। इसी प्रकार एक साल पहले निवेश किया गया होता तो इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये आज 11.50 लाख रुपये बन जाते।

कंपनी के बारे में
इस मल्टीबैगर स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी लगभग 421 करोड़ रुपये है और इसकी व्यापार मात्रा 86,000 के करीब है। इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 69.29 है और इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर 178.50 रुपये है। गौरतलब है कि रिटेल ज्वेलरी कंपनी ने हाल ही में बीएसई को वह राजकोट सिटी में अपना दूसरा रिटेल शोरूम खोलने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: