भागवत के बयान पर डिबेट: संबित पात्रा ने पूछा- मुसलमान पत्‍थरबाज है क्‍या? विवेक श्रीवास्तव बोले- आप ही मजबूर करते हैं https://ift.tt/Q1a5zUv

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने देश के कई हिस्सों में विभिन्न समूहों के बीच हुई हिंसा पर बात करते हुए कहा था कि हिंसा से किसी भी समाज का फायदा नहीं हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा था कि जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वर्तमान में वह अपने अंतिम दिन गिन रहा है। मोहन भागवत के इस बयान पर एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जब पूछा कि मुसलमान पत्‍थरबाज है क्‍या? इसका जवाब देते हुए सीपीआई नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि आप ही मजबूर करते हैं।

डिबेट के दौरान रामनवमी, हनुमान जयंती पर हुई हिंसा और धर्म के नाम पर खरगोन, करौली और जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर बात करते हुए सीपीआई नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि अगर किसी के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा तो पत्थरबाजी उचित है। अगर किसी पर उंगली उठाई जाएगी तो वो पत्थरबाजी करेगा। इसके जवाब में संबित पात्रा ने पूछा कि कि क्या अगर मुस्लिम इलाकों में राम और हनुमान की शोभायात्रा जाएगी तो पत्थर मारा जाएगा?

इस दौरान सीपीआई नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि देश में 85 प्रतिशत हिंदू सशक्त हैं। सभी ऊंचे पदों पर हिंदू बैठे हैं वो भी अपर कास्ट हिंदू। इस तर्क के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि क्या आपको लगता है कि मुसलमान पत्‍थरबाज है क्‍या? इस सवाल के जवाब में विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि आप ही उन्हें मजबूर करते हैं।

पूरे धर्म को क्यों बदनाम करते हैं? डिबेट के दौरान संबित पात्रा से जब ये पूछा गया कि मुस्लिमों में भी सिर्फ कुछ लोग ही अपराधी हो सकते हैं, इसके आधार पर आप पूरे धर्म और समाज को क्यों बदनाम करते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कोई भी योजना हो चाहे वो उज्ज्वला योजना हो या सुकन्या योजना, उसका फायदा किसी का नाम-धर्म देखकर नहीं दिया जाता है। संबित पात्रा ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ सलमा, राम, रहीम सभी को मिलता है, ऐसे में हम धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते हैं।

वहीं दूसरी ओर सीपीआई नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि कई दलित भेदभाव का शिकार होने के बाद इस्लाम में परिवर्तित हुए पर उनकी आर्थिक हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके जवाब में संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि दलित मुसलमान क्या होता है? क्या मुसलमानों में भी जातिवाद है क्या?

क्या कहा था मोहन भागवत ने? गुरुवार (28 अप्रैल 2022) को महाराष्ट्र के अम​रावती जिले में एक कार्यक्रम के दौरान संघ संचालक मोहन भागवत ने कहा, “हिंसा से किसी का भला नहीं होता है। हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए। इसके लिए सभी समुदायों को एक साथ लाना और मानवता की रक्षा करना जरूरी है। हम सभी को इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करने की जरूरत है।”



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: