जम्मूः अपनी मूर्ति बनाने वाले कलाकार से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, जताया धन्यवाद तो लोगों ने तंज कस कही ये बात https://ift.tt/oCGRaqt

रविवार (24 अप्रैल 2022) को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव में स्थापित INTACH फोटो गैलरी का दौरा किया। पीएम के साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी वहां उनकी मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार से मिले।

पीएम नरेंद्र मोदी के पल्ली दौरे के दौरान जम्मू के प्रसिद्ध मूर्तिकार रविंद्र जामवाल की बनाई गई प्रधानमंत्री की छह फीट ऊंची प्रतिमा को सभास्थल पर प्रदर्शित किया गया। INTACH फोटो गैलरी में प्रधानमंत्री की प्रतिमा प्रदर्शित करने की अनुमति मिलने और पीएम मोदी से मिलने पर मूर्तिकार जामवाल काफी उत्साहित हैं।

15 दिन में तैयार की प्रतिमा- रविंद्र जामवाल ने प्रधानमंत्री के सम्मान में फाइबर ग्लास की ये प्रतिमा महज 15 दिन में तैयार की। मूर्तिकार रविंद्र को जैसे ही पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी पल्ली में आ रहे हैं तो वह प्रतिमा बनाने में जुट गए। इसकी लागत लगभग 80,000 रुपये आई है। प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए पठानकोट से कारीगर भी बुलाया गया।

पीएम मोदी को सम्मान देने के लिए बनाई मूर्ति- अंतिम समय तक उन्हें प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी, लेकिन शनिवार को इजाजत मिलते ही रविंद्र जामवाल तुरंत प्रधानमंत्री की मूर्ति लेकर सभास्थल पर पहुंचे। पूरी सुरक्षा जांच के बाद मूर्ति को सभास्थल पर लगाया गया। मूर्ति लगाने के साथ ही रविंद्र को मूर्ति के साथ खड़े रहने के लिए भी कहा गया। उन्होंने बताया कि वह दिल से चाहते थे कि कभी प्रधानमंत्री से मिलें। रविंद्र जामवाल ने बताया कि पीएम मोदी को सम्मान देने के लिए उन्होंने यह मूर्ति बनाई है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने कसे तंज- वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी के अपनी मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार से मिलने की खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ लोगों ने जहां मूर्तिकार की कला के सम्मान में कसीदे पढ़े, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी ही मूर्ति देखने के लिए पीएम मोदी का मजाक उड़ाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो यहां तक कहा कि पीएम मोदी इतिहास में शायद पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिन्होंने अपनी खुद की प्रतिमा का अनावरण किया है।



Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: