बीजेपी जहां सत्ता में है, पहले वहां मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारे- बोले प्रवीण तोगड़िया, राज ठाकरे को भी घेरा https://ift.tt/jYGKOCP

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को उन राज्यों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा देने चाहिए जहां वह सत्ता में है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की उद्धव ठाकरे सरकार से की गई मांग पर उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र को चला रही थी तब उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया। महा विकास अघाड़ी की सरकार में ही वो ऐसी डिमांड अचानक क्यों कर रहे हैं।

तोगड़िया ने कहा भाजपा पर बरसते हुए कहा कि आप महाराष्ट्र में विरोध कर रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश और गुजरात में लाउडस्पीकर नहीं हटा रहे हैं। उन राज्यों में लाउडस्पीकर पहले हटाएं जहां बीजेपी सत्ता में है। तोगड़िया ने कहा कि हमने लगभग दस साल पहले महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। पिछले दो साल से वो उत्तर प्रदेश में भी ये मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही।

विहिप के पूर्व अध्यक्ष का कहना था कि बीजेपी केवल उन राज्यों में इस तरह की मांग उठवा रही है जहां वो सत्ता में नहीं है। उसकी गैर बीजेपी सरकारों को अस्थिर करनी की मंशा है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरे देश में लागू करना चाहिए। फिर कहीं से कोई आवाज नहीं उठेगी। उनका कहना था कि इस तरह के मुद्दों से सरकारों का ध्यान बंटता है। इससे उनके कामकाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। बीजेपी जानबूझ कर ऐसे मुद्दे उछाल रही है जिससे लोगों का ध्यान महंगाई और बेजोरगारी जैसे मुद्दों से हटकर दूसरी जगह चला जाए।

प्रवीण तोगड़िया कभी विश्व हिंदू परिषद के कद्दावर नेता थे और अपने विवादित बयानों और अल्पसंख्यकों को लेकर की गई टिप्पणियों की वजह से चर्चा में रहते थे। उनके ऊपर विवादित बयानों के खिलाफ कई सारे मामले भी दर्ज हैं। अहमदाबाद में जन्में तोगड़िया ने मात्र 10 साल की उम्र में आरएसएस को ज्वाइन किया था। वो विहिप के अन्तराष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। वो एक कैंसर सर्जन भी रहे है। लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उनका कद घटता चला गया। 2018 में वो अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले थे। उसके बाद विहिप से भी उनको जबरन निकाल दिया गया।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/D5PQzVk
via IFTTT

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: