‘राहुल, प्रियंका को अनुभव नहीं, विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ खड़ा करूँगा मजबूत उम्मीदवार’: कैप्टेन अमरिंदर सिंह
--- ‘राहुल, प्रियंका को अनुभव नहीं, विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ खड़ा करूँगा मजबूत उम्मीदवार’: कैप्टेन अमरिंदर सिंह लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार (22 सितंबर 2021) को कॉन्ग्रेस पार्टी के नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा में अनुभव की कमी है।” अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य के कॉन्ग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।
पूर्व सीएम ने कहा, ”सिद्धू को पंजाब का सीएम उम्मीदवार बनने से रोकने के लिए वह पूरी ताकत लगा देंगे। कैप्टन ने सिद्धू को खतरनाक आदमी बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों से देश को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”वह राज्य को ऐसे खतरनाक आदमी से बचाने के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं।”
An unrelenting Captain Amarinder Singh on Wednesday declared that he would fight Navjot Singh Sidhu’s elevation to Punjab chief ministership tooth & nail & was ready to make any sacrifice to save the country from such a dangerous man: Office of Captain Amarinder Singh
— ANI (@ANI) September 22, 2021
(File pic) pic.twitter.com/c0LDkvQhYE
अमरिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, ”प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी मेरे बच्चे जैसे हैं। कोई चीज ऐसे नहीं खत्म होनी चाहिए। मैं आहत हूँ।” उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका अनुभवी नहीं हैं। उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे हैं।
….“Priyanka and Rahul (Gandhi siblings) are like my children…this should not have ended like this. I am hurt.” He said the Gandhi children were quite inexperienced and their advisors were clearly misguiding them: Office of Captain Amarinder Singh
— ANI (@ANI) September 22, 2021
कैप्टन ने खुलासा किया कि उन्होंने कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को 3 हफ्ते पहले ही अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी, लेकिन उन्होंने उन्हें पद पर बने रहने को कहा था। पूर्व सीएम ने कहा, ”अगर वह मुझे बुलाकर इस्तीफा देने के लिए कहतीं तो मैं तुरंत इस्तीफा दे देता।” उन्होंने आगे कहा कि बतौर एक फौजी मुझे पता है कि कैसे काम करना है और कैसे वापस आना है।
Capt disclosed he had offered his resignation to Sonia Gandhi 3 weeks earlier but she had asked him to continue. “If she had called me & asked me to step down, I’d have,” he said, adding that “as a soldier, I know how to do my task & leave once called back”: Office of Capt Singh
— ANI (@ANI) September 22, 2021
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं विधायकों को गोवा या कहीं और फ्लाइट में नहीं ले जाता। मैं इस तरह से काम नहीं करता। मैं नौटंकी नहीं करता और दोनों भाई-बहन जानते हैं कि यह मेरा तरीका नहीं है।”
अमरिंदर सिंह ने हाल ही में प्रदेश कॉन्ग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कॉन्ग्रेस आलाकमान से कहा था कि वो अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने राजभवन जाकर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा था।
IFTTT Tags: Video, medico, itmedi, medium definition, media go, media one, mediam, on the media, what is media, medical news, media pa, media buying, define media, define media, media net, media news, media wiki, the media, media meaning, news media, mediasite, definition of media, www media markt, media watchdog, www media, web media, Narendra Modi, India Media, News, Rahul Gandhi, Hindutva, Maharashtra, Mumbai, Tamilnadu, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Baba Ramdev, IMA, Patanjali, Ayurveda,Homeopathy, Allopathy,
0 Comments: