‘लॉर्ड मोदी का गुलाम है जैक’: राहुल गाँधी के बाद अब 5 अन्य कॉन्ग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक्ड, सुरजेवाला-माकन भी लिस्ट में
--- ‘लॉर्ड मोदी का गुलाम है जैक’: राहुल गाँधी के बाद अब 5 अन्य कॉन्ग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक्ड, सुरजेवाला-माकन भी लिस्ट में लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के बाद अब माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने 5 अन्य कॉन्ग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक कर दिए हैं। पार्टी ने बताया कि दिल्ली कॉन्ग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, ‘महिला कॉन्ग्रेस’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव, असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह अलवर और तमिलनाडु के विरुधुनगर से सांसद मणिकम टैगोर बी के ट्विटर हैंडल लॉक कर दिए गए हैं।
कॉन्ग्रेस के कम्युनिकेशंस इंचार्ज प्रणव झा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘लॉर्ड नरेंद्र मोदी के इशारे पर उनकी कठपुतली ट्विटर’ इस तरह की हरकतें कर रहा है। उन्होंने ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘गुलाम’ बता दिया। उन्होंने दावा किया कि कॉन्ग्रेस के लोग तो कालापानी में बंद होकर भी लड़ाई लड़ते थे। साथ ही पूछा कि क्या पीएम मोदी सोचते हैं कि वर्चुअल ट्विटर लॉक से हम झुक जाएँगे?
The list goes on@Twitter locks @JitendraSAlwar and @manickamtagore and many more.
— pranav jha (@pranavINC) August 11, 2021
Doesn't Modi Ji understand that we @INCindia'ns have a legacy of fighting even from behind the locks of kaala paani?
He thinks the virtual locks of twitter will deter us from fighting for India??
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय माकन ने कहा कि तो ट्विटर ने उनका भी अकाउंट लॉक कर दिया है, क्योंकि उन्होंने भी ‘महिला एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ’ राहुल गाँधी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, “जल्द ही असली वाले अच्छे दिन आएँगे और तब ट्विटर को डर नहीं लगेगा। ये मेरी भविष्यवाणी है।” कॉन्ग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर ट्विटर ये सब कर रहा है।
ट्विटर ने बुधवार (11 अगस्त, 2021) को दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी दी कि राहुल गाँधी का हैंडल इसीलिए अस्थायी रूप से लॉक किया गया है क्योंकि उन्होंने दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में 9 साल की नाबालिग के बलात्कार व हत्या के मामले में पीड़िता के माता-पिता की तस्वीर शेयर कर दी थी। कंपनी ने इसे प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन बताया। उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया है। उच्च-न्यायालय ने ट्विटर की इस त्वरित कार्रवाई से संतुष्टि जताई।
इससे पहले कॉन्ग्रेस ने #मैं_भी_Rahul हैशटैग के साथ ट्वीट किया था, ”ट्विटर इंडिया हमारा भी अकाउंट लॉक कर दो। हम आपको चुनौती देते हैं। न्याय के लिए लड़ने और सच को उजागर करने से हमें कुछ नहीं रोक सकता है।” कॉन्ग्रेस ने एक बार फिर विवादित तस्वीर को शेयर किया था, जिसकी वजह से राहुल गाँधी के ट्विटर हैंडल को लॉक किया गया है। ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)’ ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल गाँधी के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की थी।
IFTTT Tags: Video, medico, itmedi, medium definition, media go, media one, mediam, on the media, what is media, medical news, media pa, media buying, define media, define media, media net, media news, media wiki, the media, media meaning, news media, mediasite, definition of media, www media markt, media watchdog, www media, web media, Narendra Modi, India Media, News, Rahul Gandhi, Hindutva, Maharashtra, Mumbai, Tamilnadu, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Baba Ramdev, IMA, Patanjali, Ayurveda,Homeopathy, Allopathy,
0 Comments: