राजस्थान में भगवा ध्वज फाड़ने वाले कॉन्ग्रेस MLA को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: वायरल वीडियो का FactChek
--- राजस्थान में भगवा ध्वज फाड़ने वाले कॉन्ग्रेस MLA को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: वायरल वीडियो का FactChek लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि लाठी-डंडा लिए भीड़ एक शख्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है। कहा जा रहा है कि वीडियो में जिस शख्स को पिटा जा रहा है वह कॉन्ग्रेस विधायक हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले जयपुर में भगवा ध्वज को फाड़ दिया था। इसलिए लोग विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं।
क्या है सच?
इस वायरल वीडियो का सच जानने के लिए ऑपइंडिया ने वीडियो को रिवर्स सर्च किया। रिजल्ट में हमें नीचे दिया गया वीडियो यूट्यूब चैनल पर मिला। इसके टाइटल में लिखा है, “पूर्व विधायक रामकेश मीणा को गंगापुर सिटी में दौड़ा दौड़ाकर पीटा।”
इस दौरान पता चला कि इस वीडियो को 10 अप्रैल 2018 को अपलोड हुआ था। जब हमने इससे संबंधित कीवर्ड को सर्च किया तो इस वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज़ हमें न्यूज 18 की वेबसाइट पर मिली।
इसमें खबर में बताया गया है, “2 अप्रैल को किए गए भारत बंद के दौरान सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बे का उपद्रव भले ही शांत हो गया है, लेकिन गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक रामकेश मीणा की उपद्रवियों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उपद्रवी रामकेश मीणा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।”
यह खबर 7 अप्रैल को पब्लिश की गई थी। इस खबर में राजस्थान के गंगापुर सिटी की घटना का जिक्र है, जिसमें भारत बंद के दौरान हुई वारदात के बारे में बताया गया है। खबर में कहा गया है कि 2 अप्रैल को भारत बंद का आयोजन किया था। उसी दौरान सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक रामकेश मीणा को उपद्रवियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। उस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था।
उसी वीडियो को ‘भगवा झंडे का अपमान करने के बाद भीड़ द्वारा पिटाई’ बताकर फैलाया जा रहा है। ऑपइंडिया की जाँच में यह वायरल वीडियो में किया गया दावा झूठा पाया गया है।
IFTTT Tags: Video, medico, itmedi, medium definition, media go, media one, mediam, on the media, what is media, medical news, media pa, media buying, define media, define media, media net, media news, media wiki, the media, media meaning, news media, mediasite, definition of media, www media markt, media watchdog, www media, web media, Narendra Modi, India Media, News, Rahul Gandhi, Hindutva, Maharashtra, Mumbai, Tamilnadu, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Baba Ramdev, IMA, Patanjali, Ayurveda,Homeopathy, Allopathy,
0 Comments: