Happy Birthday:एक ऐसा राजनेता जिसने अपनी पार्टी बनाई और भाजपा जैसी कई धांसू पार्टियों को शिकस्त देकर बने सिरमौर
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का आज 17 फरवरी को 67वां जन्मदिन है। चंद्रशेखर राव का जन्म 1953 को तेलंगाना के मेडक में हुआ था और इनका पूरा नाम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव है। राव तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के मुखिया हैं। वह जून 2014 में तेलंगाना राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे। दूसरी बार उन्होंने 2018 में तेलंगाना की कमान संभाली और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
राव ने एक छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। 1985 में तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हुए और पहली बार विधायक चुने गए। वह साल 1987-88 तक आंध्रप्रदेश में राज्यमंत्री रहे और साल 1997-99 तक केंद्रीय मंत्री रहें।
1999-2001 तक आंध्रप्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष रहे। फिर 2004-06 तक केंद्रीय श्रम और नियोजन मंत्री भी रहे। इनकी पार्टी टीआरएस को 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 119 सीटों में से 88 पर जीत मिली है, जो दो तिहाई बहुमत है। अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए आंदोलन चलाने वाले केसीआर ने सूबे में नायडू का मुक़ाबला करने के लिए ‘तेलंगाना गौरव’ का आह्वान किया था और राव की पार्टी ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री को बाहरी व्यक्ति के रूप में संबोधित कर यह चुनाव आसानी से जीत लिया, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गजों को चुनाव प्रचार के लिए उतारने वाली भाजपा केवल एक ही सीट पर जीत पाई।
अलग थलग कर दिए गए केसीआर ने एनटी रामाराव द्वारा स्थापित तेदेपा को 2001 में छोड़ दिया था और अलग राज्य की मांग करते हुए टीआरएस का गठन किया था और दो जून 2014 को नया तेलंगाना राज्य अस्तित्व में आया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी
0 Comments: