दुनिया में कोरोना वायरस के केस 11.1 करोड़ के पार, 24.6 लाख लोगों की मौत

February 21, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में अब कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या 11.1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। साथ ही मरने वालों की संख्या 24.6 लाख के पार हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार के आंकड़ों के जरिए खुलासा किया कि वर्तमान में दुनिया में मामलों की संख्या 1,11,055,945 और मरने वालों की संख्सा 24,60,216 हो गई है।

इन आंकड़ों के मुताबिक 2,80,75,801 मामलों और 4,97,574 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में महामारी का सबसे बुरा प्रकोप झेल रहा है। वहीं 10,977,387 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर और ब्राजील 1,01,39,148 तीसरे नंबर पर है।

ऐसे देश जिनमें वायरस के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वे यूके (41,17,739), रूस (41,05,424), फ्रांस (35,97,113), स्पेन (31,33,122), इटली (27,95,796), तुर्की (26,31,876), जर्मनी (23,88,421), कोलंबिया (22,22,018), अर्जेंटीना (20,60,625), मेक्सिको (20,38,276), पोलैंड (16,31,727), ईरान (15,66,081), दक्षिण अफ्रीका (15,02,367), यूक्रेन (13,46,527), इंडोनेशिया (12,71,353), पेरू (12,69,523), चेक रिपब्लिक (11,46,321) और नीदरलैंड (10,66,522) हैं।

मौतों की बात करें तो दुनिया में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2,45,977 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद 1,79,797 मौतों के साथ मेक्सिको तीसरे और 1,56,212 संख्या के साथ भारत चौथे नंबर पर है। ऐसे देश जिनमें इस घातक वायरस के कारण 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, उनमें यूके (1,20,593), इटली (95,486), फ्रांस (83,546), रूस (81,517), जर्मनी (67,784), स्पेन (67,101), ईरान (59,409), कोलंबिया (58,685), अर्जेंटीना (51,122), दक्षिण अफ्रीका (48,940), पेरू (44,690), पोलैंड (42,077), इंडोनेशिया (34,316), तुर्की (27,983), यूक्रेन (26,404), बेल्जियम (21,887) और कनाडा (21,631) हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The number of cases of coronavirus infection in the world has increased to more than 11.1 million
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी

Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: