Congress: मई में हो सकते हैं संगठनात्मक चुनाव, सोनिया ने कहा- किसान मुद्दे पर मोदी सरकार ने गुरूर दिखाया
डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक चुनाव मई महीने में हो सकता हैः। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही CWC की मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान मुद्दे पर सरकार ने जो अमानवीयता और गुरूर दिखाया, वह चौंकाता है। उन्होंने किसानों के विरोध, अर्नब व्हाट्सएप चैट पर सरकार को निशाना बनाया।
इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव से लेकर अन्य मुद्दों के अलावा किसानों के आंदोलन पर चर्चा हुई। कांग्रेस महासचिव और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सीडब्ल्यूसी को संबोधित कर रही हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में अर्णब गोस्वामी की कथित राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चैट लीक, कोविड-19 स्थिति के अलावा किसानों के आंदोलन पर भी चर्चा की गई। हजारों किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय कृषि क्षेत्र को नष्ट करने के लिए लाया गया है।
कांग्रेस के 23 सीनियर लीडर्स ने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई थी। इन्होंने पार्टी में बड़े फेरबदल की जरूरत बताई। मई 2019 में राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं। कांग्रेस नेताओं का एक गुट मांग कर रहा है कि फुल टाइम प्रेसिडेंट चुना जाए, जो एक्टिव भी रहे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments: