महाराष्ट्र: ईडी ने संजय राउत की पत्नी को पूछताछ के लिए फिर बुलाया, पीएमसी बैंक में धोखाधड़ी का मामला 

January 06, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पीएमसी बैंक धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है। ईडी ने 11 जनवरी को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 5 जनवरी को वर्षा राउत से ईडी पूछताछ कर चुकी है।

दरअसल राज्यसभा सदस्य संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में लेन-देन हुआ था। ईडी ने इसकी जांच की तो पाया कि यह लेन-देन 54 लाख रुपए का था। संजय राउत की पत्नी शक के घेरे में आ गईं। इसी लेन-देन की जानकारी के लिए ईडी के अधिकारियों ने वर्षा राउत को नोटिस जारी किया था।

इस तरीके से वर्षा राउत के बैंक खाते में पहुंचा पैसा
ईडी जिस पैसे के लेनदेन के बारे में वर्षा राउत से पूछताछ करना चाहती है। वह रकम पहले पीएमसी बैंक से एचडीआईएल के वधावन बंधुओं के पास आता है। एचडीआईएल का कुछ पैसा प्रवीण राउत के खाते में जमा होता है। उसके बाद प्रवीण ने अपनी पत्नी माधुरी राउत को पैसे दिए। माधुरी के बैंक खाते से होते हुए 54 लाख रुपया संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में पहुंचता है। 

24 नवंबर को जारी हुआ था वर्षा को पहला समन
ईडी ने वर्षा राउत को पहला समन 24 नवंबर को हाजिर होने के लिए जारी किया था। उसके बाद 11 दिसंबर और फिर 29 दिसंबर को पेश होने की नोटिस दी गई थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Maharashtra: ED sends summons to Sanjay Raut's wife for questioning
.
.
.


Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: