गाजियाबाद: श्मशान घाट में गिरा लेंटर, मलबे से 32 लोग बाहर , 16 की मौत

January 03, 2021 0 Comments

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में श्मशान घाट में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। मुरादनगर में अंतिम संस्कार में कुछ लोग शामिल होने गए थे लेकिन श्मशान घाट में लेंटर गिर गया और सभी लोग मलबे में दब गए जिसमें से 32 लोगों को बाहर निकाल लिया गया वही 16 लोगों की मौत की खबर आई हैं। 

आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अब भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। वही राज्य के मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया हैं। साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि, राहत और बचाव का काम अब भी जारी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा हैं कि लेंटर गिरने का कारण बारिश होना हैं। फिलहाल कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं। वही समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीएम योगी ने कहा, "मैने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य करने और घटना की एक रिपोेर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी।"



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ghaziabad who people attended the funeral lenter fell and 16 died
.
.
.


Amol Kote

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: